प्रबंध समिति

प्रबंध समिति

 
प्रबंध समिति
1. प्रबंध समिति का गठन विधान के अनुसार हों। निर्वाचन प्रक्रिया का पूर्णतः पालन किया जाऐं।
2. साधारण सभा में सदस्यों की संख्या आवश्यकतानुसार व श्रेणी अनुसार हो।
3. साधारण सभा में स्थानीय सभी वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों का प्रतिनिधित्व हो जो (समविचारी हो) चिकित्सक, इन्जीनियर, अधिवक्ता, सी.ए., शिक्षाविद्, समाजसेवी, व्यापारी हो सकते हैं। जिसमें 40 प्रतिशत युवाओं को प्राथमिकता दी जावें
4. प्रबंध समिति के गठन में उपरोक्त श्रेणियों का प्रतिनिधित्व के साथ मातृशक्ति का एवं पूर्व छात्रों को जोड़ा जाये। मातृशक्ति की सहभागिता अनिवार्य की जाये।
5. प्रबंध समिति की बैठक माह में 1 बार अवश्य हो।
6. कार्यकारिणी से सक्रिय कार्यकर्ताओं का कोर ग्रुप बने जिसकी पाक्षिक /साप्ताहिक बैठक करें।
7. प्रबंध समिति के सभी सदस्यों में अभिरूचि/योग्यता के आधार पर कार्य विभाजन होना चाहिये।
8. प्रत्येक सदस्य को कार्य की स्पष्टता एवं दायित्व बोध। प्रबंध समिति के सदस्यों में कार्यकर्ता भाव निर्माण के लिए वर्ष में न्यूनतम दो बार प्रबोधन वर्ग।
9. साधारण सभा के सदस्यों को विद्याभारती का साहित्य उपलब्ध कराना।
10. प्रबंधकारिणी बैठक में विद्याभारती प्रदीपिका के एक प्रेरक प्रसंग का वाचन हो/सरस्वती वंदना हो।
11. समिति के सदस्यों का विद्यालय प्रवास योजना पूर्वक, उद्देश्य परक होना चाहिये।
12. आचार्य परिवार एवं साधारण सभा के साथ वन संचार का कार्यक्रम आयोजन होना चाहिये।
13. समिति द्वारा समाज के प्रबुद्ध वर्ग को विद्यालय से जोड़ना।
14. आचार्य परिवार का सम्मान/ प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित करना।
15. समिति द्वारा विद्यालय की आवश्यकता पूर्ति हेतु समाज से सहयोग प्राप्त करने का स्वभाव बनाना।
16. प्रबंध समिति को शासकीय नियमों से अवगत होना चाहिये।
17. समिति सदस्य एवं अन्य आगंतुकों हेतु रजिस्टर रखना जिसमें सुझाव एवं प्रतिपुष्टि ली जाये।
18. प्रत्येक वर्ष 30 जून तक साधारण सभा की बैठक अवश्य होना चाहिये।
19. प्रबंध समिति की बैठक साधारण सभा से पूर्व हो जिसमें आडिट रिपोर्ट एवं बजट को पारित करना चाहिये।
20. प्रत्येक बैठक में गत बैठक के क्रियान्वयन पर चर्चा होना चाहिये।